Hardoi: मुख्य विकास अधिकारी ने किया गौशाला व पंचायत सचिवालय का निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी; सचिव व ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी। 

मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विकास खण्ड सुरसा के अस्थायी गौ आश्रय स्थल सिकन्दरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। गौशाला में तीन टीन शेड, दो सोलर

Nov 10, 2025 - 18:40
 0  42
Hardoi: मुख्य विकास अधिकारी ने किया गौशाला व पंचायत सचिवालय का निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी; सचिव व ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी। 
मुख्य विकास अधिकारी ने गौशाला व पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया, कमियों पर जताई नाराजगी; सचिव व ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी। 
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विकास खण्ड सुरसा के अस्थायी गौ आश्रय स्थल सिकन्दरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। गौशाला में तीन टीन शेड, दो सोलर लाइट, पेयजल हेतु समरसेबल एवं सोलर वाटर टंकी उपलब्ध पाई गई तथा 180 गौवंश संरक्षित मिले।हालांकि, गौशाला में हरा चारा एवं दाना उपलब्ध नहीं था। भूसा घर में 05-07 कुन्तल भूसा था, लेकिन खराब भूसा किनारे लगा हुआ था, जिसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। चार कैमरों में से दो खराब थे और शेष दो भी ठीक से नहीं लगे थे। पशु दुर्बल व कमजोर दिखे तथा दो पशु बीमार थे। तीन केयर टेकर तैनात होने के बावजूद रात्रि में कोई नहीं रुकता।

गौशाला के अंदर कुत्ते घूम रहे थे, जिस पर अप्रसन्नता जताते हुए कटीले तारों को सुव्यवस्थित कराने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए गए।हरा चारा-दाना न मिलने, खराब भूसा रखने एवं केयर टेकर द्वारा रात्रि में न रुकने पर ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती गरिमा कुशवाहा तथा ग्राम प्रधान को पंचायती राज अधिनियम की धारा 95(छ) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए गए।गौशाला निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय सिकन्दरपुर का निरीक्षण किया।

पंचायत सहायक प्रीति देवी अनुपस्थित थीं, जो आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बख्तारपुरवा में ड्यूटी पर बताई गईं। सचिवालय प्रथम दृष्टया अवस्थित था, लेकिन परिसर में चारों ओर घास व गंदगी व्याप्त थी तथा शौचालय की सफाई लंबे समय से नहीं हुई थी। समुचित रख-रखाव न करने पर सचिव गरिमा कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए गए।निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालिनी पाण्डेय तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।