एक पेड़ मां के नाम अभियान में युवा मंडल सदस्यों द्वारा किया गया पौधरोपण।
Hardoi News: जिला युवा अधिकारी "मेरा युवा भारत" प्रतिमा वर्मा ने बताया कि जुलाई माह में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में मेरा युवा भारत के युवा मंडल सदस्य अपने ...
मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिले भर में युवा मंडल सदस्यों के माध्यम से पौधरोपण कराया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी "मेरा युवा भारत" प्रतिमा वर्मा ने बताया कि जुलाई माह में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में मेरा युवा भारत के युवा मंडल सदस्य अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण के साथ साथ स्थानीय जनों को आपने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण तैयार करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में बेहंदर के सरसंड युवा मंडल के सदस्यों द्वारा सरसंड ग्राम में पौधारोपण किया गया । वहीं हरियावां के युवा मंडल बिजगवां के सदस्यों द्वारा सई नदी के किनारे गंगा वाटिका में भी विभिन्न फलदार , छायादार पौधे लगाए गए। बेहंदर में युवा मंडल अध्यक्ष असीम अली एवं हरियावां में युवा मंडल अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता भवानी प्रसाद शर्मा द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में , कटहल, मेहंदी , कनेर ,जामुन महुआ,नीम सागौन एवं अन्य पेड़ लगाए गए।
सभी युवा मंडल सदस्यों द्वारा शपथ ली गई कि समय समय पर पौधों में पानी देकर उनकी देखभाल करते रहेंगे । जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में विभिन्न युवा मंडल सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में पौधरोपण कराया जा रहा है , वाटिका भी स्थापित कराई जा रही है ।
What's Your Reaction?









