Hardoi : अरवल में शराब के आदी युवक का सड़क किनारे शव मिला, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका
दोपहर करीब डेढ़ बजे थाना पुलिस को सूचना मिली। कार्यवाहक थाना प्रभारी अमित सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की तलाशी ली और पहचान करा
Report : अभिषेक त्रिवेदी
अरवल। थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव के पास बेहथर से अरवल जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। कुछ देर बाद परिवार वालों ने शव की पहचान की। मृतक जगतपाल पुत्र लड़ैते ऊंचा गांव थाना हरपालपुर का निवासी था, जो शराब का आदी था।
दोपहर करीब डेढ़ बजे थाना पुलिस को सूचना मिली। कार्यवाहक थाना प्रभारी अमित सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की तलाशी ली और पहचान कराने का प्रयास किया। जल्द ही परिवार वाले आए और जगतपाल के रूप में शव की पहचान की।
पुलिस ने शव का पंचनामा किया। फिर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक शराब पीने को मौत का कारण माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असल कारण स्पष्ट होगा।
What's Your Reaction?