Lucknow : आईआईटीएफ-2025 में उत्तर प्रदेश दिवस- मंत्री राकेश सचान ने पवेलियन का दौरा कर की सराहना

मंत्री ने कहा कि आईआईटीएफ-2025 में उत्तर प्रदेश पवेलियन ने यह संदेश दिया है कि राज्य परंपरा, तकनीक, कौशल और नवाचार का मजबूत मेल है। 140 से ज्यादा स्टॉ

Nov 16, 2025 - 22:16
 0  24
Lucknow : आईआईटीएफ-2025 में उत्तर प्रदेश दिवस- मंत्री राकेश सचान ने पवेलियन का दौरा कर की सराहना
Lucknow : आईआईटीएफ-2025 में उत्तर प्रदेश दिवस- मंत्री राकेश सचान ने पवेलियन का दौरा कर की सराहना

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ)-2025 में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने दीप जलाया। उन्होंने प्रदर्शनी का दौरा किया। उत्तर प्रदेश इस मेले में पार्टनर राज्य के रूप में भाग ले रहा है। इस मौके पर मंत्री ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक एवं तकनीकी उपलब्धियों की तारीफ की।राकेश सचान ने कहा कि आईआईटीएफ-2025 में उत्तर प्रदेश की पार्टनर राज्य के रूप में भागीदारी ने आयोजन को खास पहचान दी है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ थीम पर बने उत्तर प्रदेश पवेलियन ने राज्य की बहुआयामी प्रगति दिखाई। साथ ही निवेश, पर्यटन, नवाचार और छोटे उद्योगों के विकास में राज्य की बढ़ती क्षमता को सामने लाया।मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां, सुधार और प्रयासों से उत्तर प्रदेश आज देश का सबसे आकर्षक निवेश स्थल बन गया है। उन्होंने बताया कि 140 से ज्यादा स्टॉल वाले पवेलियन में ओडीओपी, पारंपरिक हस्तशिल्प, वन आधारित उत्पाद, आधुनिक तकनीक, नवाचार, स्थानीय उद्योग और जिला स्तर के खास उत्पादों को दिखाया गया। इससे राज्य की विविध आर्थिक ताकत का जीवंत प्रदर्शन हुआ।राकेश सचान ने पवेलियन के विभिन्न स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया। उद्यमियों और कारीगरों से बातचीत कर उनके उत्पादों की तारीफ की। उन्होंने मुरादाबाद के प्रसिद्ध धातु कला और पीतल के बर्तनों वाले स्टॉल का दौरा किया। वहां 500 वर्ष पुरानी धातु कारीगरी को आधुनिक डिजाइनों के साथ दिखाया गया था। इसके अलावा अलीगढ़ के पीतल उत्पादों जैसे मूर्तियां, हस्तनिर्मित कलात्मक प्रतिमाएं और घर सजाने की वस्तुओं ने उनका खास ध्यान खींचा।मंत्री ने कहा कि आईआईटीएफ-2025 में उत्तर प्रदेश पवेलियन ने यह संदेश दिया है कि राज्य परंपरा, तकनीक, कौशल और नवाचार का मजबूत मेल है। 140 से ज्यादा स्टॉलों में ओडीओपी उत्पाद, हस्तशिल्प, छोटे उद्योगों के नवाचार और औद्योगिक प्राधिकरणों की उपलब्धियां दिखाई गईं। इससे साबित होता है कि उत्तर प्रदेश न केवल भारत का औद्योगिक इंजन बन रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर नई पहचान बना रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू जीएसटी प्लस सुधार, निवेशकों के अनुकूल नीतियां, पारदर्शी शासन और अच्छी कानून व्यवस्था से प्रदेश में अपार भरोसा पैदा हुआ है। इसका नतीजा है कि उत्तर प्रदेश देश के सबसे विश्वसनीय निवेश केंद्रों में प्रमुख स्थान रखता है। पवेलियन में दिखी उत्साही भीड़, उद्यमियों का आत्मविश्वास और कारीगरों की रचनात्मकता इस बात का सबूत है कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की थीम को उत्तर प्रदेश ने सबसे प्रभावी तरीके से साकार किया है। भारत के भविष्य के विकास, कौशल और अवसरों की सच्ची तस्वीर उत्तर प्रदेश में ही दिखती है। उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्टॉलों की भी तारीफ की। वहां प्रदेश की उभरती औद्योगिक टाउनशिप, आधुनिक बुनियादी ढांचा, निवेश परियोजनाओं और खास आर्थिक क्षेत्रों की जानकारी को व्यवस्थित और तकनीक आधारित तरीके से पेश किया गया था।आईआईटीएफ-2025 में राज्य सरकार के विभिन्न विभाग जैसे सूचना, पर्यटन, यूपीपीसीएल, नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने क्षेत्रों में राज्य के बदलावकारी विकास को प्रभावी ढंग से दिखाया।

मंत्री ने ओडीओपी और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को आयोजन के दो मुख्य आकर्षण बताया। इनके जरिए राज्य में नवाचार, उद्यमिता और पारंपरिक कौशल के पुनरुत्थान को बढ़ावा मिल रहा है। पवेलियन ने लाखों आगंतुकों को खींचा, जिनमें उद्यमी, निवेशक, डिजाइनर, व्यापार प्रतिनिधि और पर्यटक शामिल थे। प्रदेश के हस्तशिल्पकारों, स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों के उत्पादों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिससे ब्रांड यूपी की पहचान मजबूत हुई।उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में पवेलियन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों लोक संगीत, लोक नृत्य और पारंपरिक कलाओं ने आगंतुकों को राज्य की समृद्ध विरासत से रूबरू कराया। इस अवसर पर उद्योग निदेशक एवं आयुक्त के. विजयेंद्र पांडियन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : पुलिस लाइन से हुई चोरी का खुलासा - पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के गहने बरामद किए, चार महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow