हरदोई न्यूज़: तेज तर्रार पुलिस कप्तान के फरमान पर अमल, सड़क पर गस्त करते नजर आई बघौली पुलिस।
रिपोर्ट- सुनील कुमार सिंह कुशवाहा
बघौली \ हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु बघौली चौराहा पर बघौली पुलिस ने गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा दुकानदारों से क्षेम कुशल भी पूछा गया जनता में पुलिस के प्रति भरोसा जागरूक हो इसके लिए पैदल सड़कों पर गश्त करते हुए थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ,अवधेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी ,उमाशंकर सिंह एस आई,रबिकेश सिंह एस आई व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: डेढ़ साल से लटका 266 करोड़ का प्रोजेक्ट, आज भी भटक रहे इनवेस्टर्स। कैसे होगा योगी का सपना पूरा।
What's Your Reaction?









