हरदोई: नई समितियों से जुड़ेंगे किसान, दौली साधन सहकारी समिति गठित

एआर कोआपरेटिव आशीष मेहता ने बताया कि एक नई समिति दौली के गठन की औपचारिकता पूर्ण की जा चुकी है। सहकारिता विभाग के प्रयासों से एक समिति का गठन कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है। जल्द ही परिसमापन की भेंट चढ़ चुकी पांच...

Dec 17, 2024 - 00:26
 0  39
हरदोई: नई समितियों से जुड़ेंगे किसान, दौली साधन सहकारी समिति गठित

By INA News Hardoi.

जनपद में 188 सहकारी समितियाें का गठन किया गया है। 73 सहकारी एवं पीसीएफ समितियां उर्वरक विक्रय, धान क्रय सहित कई अन्य व्यवसाय कर रही हैं। इन समितियों से लगभग 56915 किसान जुड़े हुए हैं। सहकारिता से किसानों को समृद्ध करने के लिए अधिक से अधिक किसानों को साधन सहकारी एवं अन्य समितियों से जोड़ने की मुहिम जारी है। ऐसे में नवगठित समितियों को संचालित करने एवं पुरानी समितियों के संचालन की कवायद की जा रही है।

एआर कोआपरेटिव आशीष मेहता ने बताया कि एक नई समिति दौली के गठन की औपचारिकता पूर्ण की जा चुकी है। सहकारिता विभाग के प्रयासों से एक समिति का गठन कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है। जल्द ही परिसमापन की भेंट चढ़ चुकी पांच समितियों के स्थान पर नई समितियों का गठन कर किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाएगा। जनपद में एक मात्र कैडर सचिव की तैनाती है, 53 समितियों में एकाउंटेंट के भरोसे समितियों का संचालन किया जा रहा है।

Also Read: हरदोई: 27 नए आयुष चिकित्सालयों के लिए जिला प्रशासन ने उपलब्ध करवाई भूमि, प्रस्ताव भेजा

सभी समितियों के संचालन के लिए कैडर सचिवों की तैनाती का इंतजार है। एआर कोआपरेटिव ने बताया कि इसका निर्णय शासन स्तर पर होगा। कैडर सचिवों की तैनाती हो तो सभी समितियों द्वारा व्यापार शुरू करने की संभावनाएं तलाशी जाएं। बताया फिलहाल स्थानीय स्तर पर समितियों के संचालन के प्रयास किए जा रहे हैं। परिसमापन की जद में आई सुरसा विकास खंड की धमइया सथरा, शाहाबाद विकास खंड क्षेत्र की नसौली डामर, कछौना की हथौड़ा राजवहावा, माधौगंज विकास क्षेत्र की नौमलिंगपुर एवं माधौगंज समितियों के स्थान पर नई पांच समितियाें का गठन प्रस्तावित है। जल्द ही समितियों के गठन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow