Hardoi News: भूमि विवाद में अभद्रता करने का आरोप झूठा, हरदोई पुलिस ने घटना को निराधार बताया
धर्मेन्द्र कुमार द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना पत्र के संबंध में ग्राम प्रधान जो चकरोड पर मिट्टी डलवाने का कार्य कर रहे है से जानकारी की गई तो ग्राम प्रधान आनन्द पाल का कहना...
By INA News Hardoi.
हरदोई पुलिस ने बताया कि थाना बघौली क्षेत्र से संबंधित किये गये पोस्ट के संबध में जांच की गयी तो प्रकरण इस प्रकार पाया गया कि ग्राम भीठादान मे स्थित चकमार्ग संख्या 93 उच्च न्यायालय के आदेश से राजस्व विभाग द्वारा चकरोड की पैमाइश करके निशादेही कर दी गयी। जिसपर मिट्टी डालने का काम ग्राम प्रधान आनन्द पाल द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत कराया जा रहा है।
जिसके दोनो तरफ राजीव सिंह चन्देल पुत्र शिशुपाल चन्देल व विजय पाल सिंह का गेहू का खेत है। उक्त दोनो खेतों के मध्य चिन्हित चकरोड मे आधे भाग मे मिट्टी डाली जा चुकी है परन्तु गेहूं मे पानी लग जाने के कारण व मिट्टी उपलब्ध न होने के कारण ग्राम प्रधान द्वारा कुछ दिन के लिये कार्य रोक दिया गया है। जिस सम्बन्ध मे आवेदक धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र सिताब सिंह निवासी ग्राम भीठादान द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र IGRS संख्या 20015525009706 द्वारा पुलिस अधीक्षक के यहां प्रस्तुत किया गया जिसकी जांच हल्का प्रभारी उ०नि० कैलाश नाथ यादव द्वारा की गयी तो स्थलीय निरीक्षण करने व पक्ष विपक्ष के लोगो से पूछने पर विपक्षी राजीव सिंह चन्देल व विजय पाल सिंह उपरोक्त ने बताया कि मेरे द्वारा चकरोड निर्माण का कार्य नही रोका गया है।
धर्मेन्द्र कुमार द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना पत्र के संबंध में ग्राम प्रधान जो चकरोड पर मिट्टी डलवाने का कार्य कर रहे है से जानकारी की गई तो ग्राम प्रधान आनन्द पाल का कहना है कि मुझे चकरोड बनाने से किसी भी पक्ष द्वारा नही रोका गया है बल्कि गेहू के खेतो मे पानी भर जाने व मिट्टी न मिलने के कारण मेरे द्वारा स्वंय कार्य रोका गया है।
जिसे पानी सूखने के बाद पुनः प्रारम्भ कर पूर्ण कर दिया जायेगा। आवेदक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जानबूझकर झूठा आरोप लगाते हुये प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया है। उ0नि0 उपरोक्त पर अभद्रता करने संबंधित लगाये गये आरोप असत्य एवं निराधार है। आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
What's Your Reaction?