हरदोई न्यूज़: खेत से लौट रहे युवक को गोलियों से किया छलनी, इलाके में दहशत।
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में एक युवक की पेट में गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक के बड़े भाई ने पुरानी रंजिश को लेकर पिता-पुत्रों सहित पांच लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने रात में मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।
इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: सीडीआर में चौंकाने वाला खुलासा; घटना वाले दिन के मिले अहम सबूत
पुलिस उपाधीक्षक अनुज मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार पाली थाने के हसनापुर गांव निवासी 28 वर्षीय गौरव सिंह पुत्र सन्तोष सिंह सोमवार की रात अपने खेत से घर वापस लौट रहा था, जैसा कि गौरव के भाई अखिलेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसी बीच रास्तें में गांव निवासी सर्वेश पुत्र कादर ने अपने बेटों शहनूर, मयनू उर्फ फारूख, इजाद और दामाद करीम पुत्र रतन्ने निवासी करीमपुर ज़िला शाहजहांपुर ने उसे घेर लिया और अंधाधुध गोलियां बरसा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने इसके पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है। एसपी नीरज जादौन ने सोमवार की देर रात करीब एक बजे गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद से गाँव में तनाव व्याप्त है।
What's Your Reaction?