हाथरस: प्रान्तीय अधिवेशन दिव्य और भव्य होगा - सहजानंद जी महाराज
यह अधिवेशन 28, 29 व 30 दिसंबर को रखा गया है। पदाधिकारियों को कुंभ मेले के लिए भी महाराजश्री द्वारा आमंत्रण दिया गया। मातारानी के दरबार का चंदन लगाकर महाराजश्री ने पदाधिकारियो को आशीर्वाद दिया ।महाराजश्री द्वारा संगठन के विस्तार लिए आदेश निर्देश ...

By INA News Hathras.
विश्व हिंदू महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश प्रभारी एंव माँ शाकुंम्भरी पीठाधीश्वर सहजानंद महाराज जी के हाथरस आगमन पर विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा महाराजश्री का गिर्राज कॉलोनी में दिव्य और भव्य स्वागत किया गया।पदाधिकारियों के साथ महाराजश्री ने बैठक आहूत की।
जिसमें विश्व हिंदू महासंघ भारत का प्रांतीय अधिवेशन जो कौशांबी में होने जा रहा है, उसको दिव्य और भव्य बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। महाराजश्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी समय अनुसार अधिवेशन में अवश्य पहुंचे।
Also Read: हाथरस: साइबर अपराध एवं उपभोक्ता मुद्दों को लेकर किया छात्र-छात्राओं को जागरूक
यह अधिवेशन 28, 29 व 30 दिसंबर को रखा गया है। पदाधिकारियों को कुंभ मेले के लिए भी महाराजश्री द्वारा आमंत्रण दिया गया। मातारानी के दरबार का चंदन लगाकर महाराजश्री ने पदाधिकारियो को आशीर्वाद दिया ।महाराजश्री द्वारा संगठन के विस्तार लिए आदेश निर्देश दिए गए। इस मौके पर अलीगढ़ मंडल प्रभारी राजकुमार पाठक, जिला प्रभारी आशीष कौशिक, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री विशाल वार्ष्णेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष मातृशक्ति अनीता गोयल, जिला प्रभारी मातृशक्ति पूनम शर्मा उपस्थित थीं।
What's Your Reaction?






