Hathras: स्वच्छता हमारी प्राथमिकता, नागरिकों को देंगे हरित और सुरक्षित माहौल' — जिलाधिकारी अतुल वत्स
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि नगर निकायों की स्वच्छता व्यवस्था सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य एवं नागरिक संतुष्टि से जुड़ी है, इसलिए यह विषय उनकी सर्वोच्च
हाथरस। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि नगर निकायों की स्वच्छता व्यवस्था सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य एवं नागरिक संतुष्टि से जुड़ी है, इसलिए यह विषय उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, हरित, सुरक्षित और सुगम यातायात युक्त वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन का संकल्प है। पत्रकारों से विशेष बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक और अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही शहरवासियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रमुख चौराहों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगर क्षेत्रों से एकत्रित कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डम्प किया जाए तथा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को पूरी तरह क्रियाशील बनाया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि डम्पिंग स्थल आबादी से दूर चिन्हित किए जाएं, ताकि किसी प्रकार की दुर्गंध या संक्रमण की समस्या उत्पन्न न हो। जहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है, वहां तत्काल नालों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों का संचालन नियमित रखा जाए, ताकि नागरिकों को अंधेरे से संबंधित कोई असुविधा न हो।
अतुल वत्स ने कहा कि जनपद के संपूर्ण विकास के लिए आप सबके सहयोग से एक कार्ययोजना का विस्तार किया जाएगा, जिसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही दिखाई देंगे, जिलाधिकारी की प्राथमिकता है कि स्वच्छता व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं में हाथरस जनपद प्रदेश में आदर्श उदाहरण बन सके।
What's Your Reaction?









