Shravasti News: जनपद में फर्जी मेडिकल स्टरों की भरमार, स्टरों पर बिक रही एक्सपायरी दवाएं, अशिक्षित लोग चला रहे हैं मेडिकल स्टोर।
श्रावस्ती में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता साफ तौर पर सामने नजर आ रही है चाहे मेडिकल स्टरों पर सरकारी दवाई मिलना हो या फ़र्ज़ी.....
रिपोर्ट -:सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता साफ तौर पर सामने नजर आ रही है चाहे मेडिकल स्टरों पर सरकारी दवाई मिलना हो या फ़र्ज़ी मेडिकल स्टरों की भरमार हो जनपद में ज्यादातर मेडिकल स्टोर बिना पंजीकृत हैं जो धड़ले से एक्सपायरी दवाएं लोगों को बेच रहे हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।क्योंकि इनका संचालन कम पड़े लिखे लोग कर रहे है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के नसीरगंज के पास भटपुरवा का जहां पर पंकज कुमार नाम का व्यक्ति मेडिकल स्टोर चलता है जिसकी शिक्षा का कोई पता नहीं है और ना ही वह दवाओं के बारे में पूरी जानकारी रखता है मेडिकल स्टोर में ज्यादातर दवाएं एक्सपायरी पाई जा रही है और वह लोगों की जान के साथ सरेआम खिलवाड़ कर रहा है।
Also Read- Agra News: कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में बही काव्य की धार, देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने समा बांधा
मीडिया पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ यह बात सिर्फ श्रावस्ती के भटपुरवा की ही नहीं है। बल्कि पूरे जनपद की है जहां पर बिना पंजीकृत मेडिकल स्टरों की भरमार है और इसका संचालन अशिक्षित लोग लोगों के द्वारा किया जा रहा है।जो लोगों की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमा इसमें अपनी नाकामी छुपाने में लगा हुआ है।
What's Your Reaction?