श्रावस्ती न्यूज़: विशेष संचारी रोग निंयत्रण अभियान/दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
रिपोर्ट- सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के आदेशानुसार विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान व दस्तक अभियान द्वारा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ अभियान की सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाओं द्वारा घर-घर जाकर लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उनका नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड करें। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आशा द्वारा क्षयरोग के सम्भावित रोगियों की भी जानकारी प्राप्त करेंगी। कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों के प्रति भी संवेदीकरण का कार्य सम्पादित करेंगी।
उन्होने जनपद के समस्त विकास खण्डों में आवंटित फागिंग मशीन द्वारा सही ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया। ग्राम सभाओं में खराब हैण्डपम्प का पानी पीने से भविष्य में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है। इसलिए उन्होने पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि खराब हैण्डपम्पों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया आई0ई0सी0 मद से कार्यक्रम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध कराकर ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से किया जाए। जनपद में सुअरवाड़ों की स्थिति खराब है इसे प्रत्येक मालिक से मिलकर उनको संवेदीकृत करें एंव छिड़काव कार्य कराया जाए। ग्राम सभाओं में झाड़ियों, तालाबों आदि की साफ-सफाई अभियान चलाकर की जाए। तथा प्रत्येक विद्यालय में हैण्ड वाश की जानकारी दी जाए तथा उनके परिवार को भी इसके प्रति जागरूक किया जाए।
उन्होने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन आशाओं के माध्यम से वीएचएनडी सत्रों पर संचारी रोग संबंधी बैठक, टीकाकरण, दिमागी बुखार केस की निगरानी, उपचार एवं रोगियों हेतु निःशुल्क 108/102 की व्यवस्था की जाये और मलेरिया विभाग द्वारा लार्वारोधी गतिविधियां चलाई जाये तथा आवश्यकतानुसार फागिंग करायी जाये।
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या न्यूज़: बजट में अयोध्या की अनदेखी बीजेपी को पड़ेगी भारी:- सांसद अवधेश प्रसाद
नगरीय निकायों द्वारा समस्त वार्डाे में प्रतिदिन नाली, नालों की सफाई, कचरा निस्तारण फागिंग आदि कराने के साथ सभी वार्डाे में विशेष सफाई अभियान चलाकर पूर्व की भांति सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और वार्डवासियों को संचारी रोग के बचाव के लिए घर व आस-पास सफाई रखने के प्रति जागरूक भी करें। पंचायती राज विभाग द्वारा अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग/छिड़काव एवं गांवों में विशेष सफाई अभियान के दौरान गलियों, नालियों आदि की सफाई, झाड़ियों की कटाई, संचारी रोग से बचाव हेतु ग्राम वासियों के साथ बैठक, आदि का आयोजन किया जाये तथा सफाई आदि के बारे में सूचित/संवेदीकृत किया जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह सहित यूनिसेफ के प्रतिनिधि व समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?