Saharanpur: एसएसपी सहारनपुर ने किया नव-निर्मित संरचनाओं का उद्घाटन।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आशीष तिवारी ने थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर में पुलिस कर्मियों व आगन्तुकों की सुविधा हेतु नव-निर्मित
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आशीष तिवारी ने थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर में पुलिस कर्मियों व आगन्तुकों की सुविधा हेतु नव-निर्मित व आधुनिकीकृत संरचनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कई नई एवं अत्याधुनिक सुविधाओं का लोकार्पण किया गया, जिनमें आगन्तुक कक्ष (टीन शैड), परिवार परामर्श केन्द्र, कम्प्यूटर कक्ष, आदर्श वातानुकूलित बैरक कर्मचारीगण हेतु, डिजिटल मालखाना, आधुनिक रूप में विकसित भोजनालय शामिल है।
इन सुविधाओं के माध्यम से थाना परिसर में न केवल पुलिस कर्मियों के कार्य परिवेश में सुधार होगा बल्कि जनसुविधा व पुलिस कार्यक्षमता में भी गुणात्मक वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है, जिससे वे जनता की सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने दायित्व को और अधिक प्रभावी रूप से निभा सकें।
Also Read- Noida: गुरु नानक जयंती पर NIU में ‘सेवा’ कार्यक्रम, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।
What's Your Reaction?









