सम्भल पुलिस की बड़ी पहल: दो सप्ताह में 50 लाख के 113 मोबाइल बरामद, मालिकों को सौंपे गए।
जिले की पुलिस ने खोए मोबाइल फोन वापस दिलाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है। जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: जिले की पुलिस ने खोए मोबाइल फोन वापस दिलाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है। जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने सीआईआर (Citizen Information Report) पोर्टल के माध्यम से महज दो सप्ताह में 50 लाख रुपये कीमत के कुल 113 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए।
एएसपी कार्यालय सम्भल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सुपुर्द किए। इस दौरान अपने खोए मोबाइल दोबारा पाकर लोगों ने खुशी जताई और सम्भल पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा थैंक्यू पुलिस। एएसपी सम्भल ने बताया कि जिले में खोए या चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए सीआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की तकनीकी निगरानी की गई। पुलिस की साइबर टीम ने आईएमईआई नंबर ट्रैक कर मोबाइल फोन को विभिन्न जिलों और राज्यों से बरामद किया।
अभियान के तहत लगातार मॉनिटरिंग करते हुए हर थाने में विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि कोई भी व्यक्ति अपने कीमती मोबाइल से वंचित न रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल खोने या चोरी होने की स्थिति में तुरंत सीआईआर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। सम्भल पुलिस की इस पहल की जिले भर में सराहना हो रही है और लोग इसे जनसेवा का नया उदाहरण बता रहे हैं।
What's Your Reaction?









