राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया, छुटे बच्चो को 14 अगस्त को खिलाएं टेबलेट।
Sambhal: विकासखंड बहजोई के ग्राम रायपुर कला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया...
उवैस दानिश, सम्भल
Sambhal: विकासखंड बहजोई के ग्राम रायपुर कला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई गयीं।
इसको उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया एवं बच्चों की उपस्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की और जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत विकासखंड बहजोई के ग्राम कनेटा के प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आधारभूत सुविधाओं को प्रत्येक दशा में ध्यान में रखें और समय रहते हुए स्कूल के सभी पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार बिश्नोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read- सम्भल में रेलवे नौकरी के नाम पर ठगी: फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार।
What's Your Reaction?