Saharanpur News: कोर्ट रोड पर कैफे में युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, हुई मौत

युवक गन लोड कर रहा था उसके हाथ से गोली चल गई और कुछ लोग कैफे पर कस्टमर बन के आए युवकों पर आरोप लगा रहे हैं। शाम के तकरीबन 7:00 बजे की यह घटना है, चौंकाने...

Feb 11, 2025 - 23:49
 0  226
Saharanpur News: कोर्ट रोड पर कैफे में युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, हुई मौत

By INA News Saharanpur.

सहारनपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट रोड स्थित एक कैफे में युवक की गोली लगने से मौत हो गई, गोली कैसे लगी ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कुछ लोग कह रहे हैं कि युवक गन लोड कर रहा था उसके हाथ से गोली चल गई और कुछ लोग कैफे पर कस्टमर बन के आए युवकों पर आरोप लगा रहे हैं। शाम के तकरीबन 7:00 बजे की यह घटना है, चौंकाने वाली बात यह है कि गोली चलने के बावजूद आस-पास के लोगों को भनक तक नहीं लगी, कैफे में मौजूद एक आदमी गोली लगे युवक को अस्पताल ले गया, जहा उसे जवाब दे दिया गया।स्टाफ भी कैफे बंद करके घर चला गया। युवक कैफे का स्वामी बताया जा रहा है और वह दिल्ली रोड स्थित मोहनपुर गाढ़ा का रहने वाला है। पूरी घटना की जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है जितनी जानकारी आपने पढ़ी यह सब आस-पास से मिली जानकारी पर आधारित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow