Sambhal: सम्भल में हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग, कैमिकल ड्रम फटने से मचा हड़कंप।
जिले के सरायतरीन कस्बे में बुधवार देर रात एक हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा कारखाना
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: जिले के सरायतरीन कस्बे में बुधवार देर रात एक हैंडीक्राफ्ट कारखाने में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा कारखाना जलकर खाक हो गया। कारखाने में रखे कैमिकल से भरे ड्रमों के फटने से स्थिति और गंभीर हो गई। लगातार दो घंटे तक आग की लपटें उठती रहीं और आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, मौहल्ला भूड़ा में स्थित वसीम का हैंडीक्राफ्ट कारखाना अचानक आग की चपेट में आ गया। कारखाने में रखे ज्वलनशील पदार्थ और कैमिकल के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
हालांकि तब तक कारखाना पूरी तरह जल चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या कैमिकल के रिसाव से यह हादसा हुआ हो सकता है। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। सरायतरीन में हैंडीक्राफ्ट उद्योग का बड़ा जाल फैला हुआ है। यहां करीब चार हजार छोटी-बड़ी यूनिटें घरों और तंग गलियों में संचालित हैं। ऐसे में जब भी आग लगती है, दमकल वाहनों को मौके तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन इस तरह की घटनाएं लोगों की जान और रोज़गार दोनों पर खतरा बनती जा रही हैं। आबादी वाले क्षेत्रों में चल रहे ऐसे कारखानों की सुरक्षा मानकों की जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
What's Your Reaction?









