Lucknow: स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के 5 नए उपनिबंधक कार्यालयों का वर्चुअल शिलान्यास, अलीगढ़ में पुनर्निर्मित कार्यालय का लोकार्पण

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि हम हर प्रदेशवासी को खुशहाल जीवन देने के लिए हर स्तर पर सुशासन

Nov 12, 2025 - 17:33
 0  30
Lucknow: स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के 5 नए उपनिबंधक कार्यालयों का वर्चुअल शिलान्यास, अलीगढ़ में पुनर्निर्मित कार्यालय का लोकार्पण
Lucknow: स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के 5 नए उपनिबंधक कार्यालयों का वर्चुअल शिलान्यास, अलीगढ़ में पुनर्निर्मित कार्यालय का लोकार्पण

लखनऊ: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि हम हर प्रदेशवासी को खुशहाल जीवन देने के लिए हर स्तर पर सुशासन की स्थापना करना चाहते हैं। इसके लिए नीतिगत बदलाव, प्रशासनिक ढांचे में सुधार तथा नवीन तकनीकी को अपनाकर जनसेवा को और अधिक पारदर्शी बनाया जा रहा है। यह बात प्रदेश के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल द्वारा बुधवार को योजना भवन के सभागार में विभाग द्वारा प्रस्तावित नये उपनिबंधक कार्यालयों के वर्चुअल शिलान्यास के अवसर पर कही गयी।

इस अवसर पर जायसवाल द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की स्थलीय उपस्थिति में 05 उपनिबंधक कार्यालयों तथा 01 सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास तथा अलीगढ़ में पुनर्निर्मित सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय का लोकार्पण किया गया। 05 उपनिबंधक कार्यालयों में सिद्धार्थनगर का सोहरतगढ़, उन्नाव के पुरवा, बांगरमऊ, सफीपुर तथा शामली का सदर कार्यालय शामिल हैं। इसके साथ ही शामली में सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय का शिलान्यास भी जायसवाल द्वारा किया गया।

जनपद सिद्धार्थनगर तथा उन्नाव के सभी उपनिबंधक कार्यालयों के लिए कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं सहकारी संघ लिमिटेड है। प्रत्येक उपनिबंधक कार्यालय की निर्माण लागत 228.95 लाख रूपये है। जबकि शामली में प्रस्तावित उपनिबंधक तथा सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय की निर्माण लागत 355.76 लाख रूपये है। अलीगढ़ में पुनर्निर्मित सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय की कुल निर्माण लागत 24.63 लाख रूपये है। इसकी कार्यदायी संस्था लोकनिर्माण विभाग अलीगढ़ है।

इस शिलान्यास के अवसर पर उन्होंने कहा कि विभाग अपने रजिस्ट्री कार्यालयों को नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित करना चाहता है, जिससे यहां आने वाले लोगों को सरल, सहज सेवायें उपलब्ध हो पायें। इन सभी नवीन कार्यालयों में लोगों को पेयजल, शौचालय तथा वेटिंग एरिया जैसी मूलभूत सुविधायें मिल सकेंगी।

Also Read- बिहार चुनाव: अमित शाह का राहुल पर तीखा प्रहार - अरवल में ईवीएम बटन दबाओ इतनी जोर से कि इटली तक करंट लग जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।