Deoband : सोशल मीडिया पर एहतियात ज़रूरी, मुल्क की हिफ़ाज़त सबकी ज़िम्मेदारी: क़ारी इसहाक़ गोरा
बहुत से ग्रुप अफ़वाहें फैलाते हैं या फ़ितना पैदा करते हैं, जिनका नुक़सान आखिरकार हमारे मुल्क और समाज को होता है। उन्होंने मौजूदा हालात पर तश्वीस ज़ाहिर करते हुए
देवबंद : मुल्क में मौजूदा हालात पर उलमा ने गहरी चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हमें वाक़िफ़ रहना चाहिए कि पड़ोसी मुल्क हमारे देश में अमन को नुक़सान पहुँचने पर लगा रहता है, हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम ज़िम्मेदार नागरिक बने, ये मुल्क हम सबका है इसकी हिफ़ाज़त भी हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक व मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज हमारे समाज का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन अफ़सोस ये है कि नौजवान तबक़ा इसे ज़िम्मेदारी के साथ इस्तेमाल नहीं कर रहा। मौलाना गोरा ने कहा कि सोशल मीडिया का दौर है, हम और आप ख़ास कर नौजवान बड़ी तादाद में इससे जुड़े हुए हैं। मगर हमें ये समझना होगा कि सोशल मीडिया एक ज़िम्मेदारी भी है। वॉट्सऐप और दूसरे प्लेटफ़ॉर्म्स पर अनजान ग्रुप्स में जुड़ने से पहले सोचें, क्योंकि हर ग्रुप का मक़सद सही नहीं होता।
बहुत से ग्रुप अफ़वाहें फैलाते हैं या फ़ितना पैदा करते हैं, जिनका नुक़सान आखिरकार हमारे मुल्क और समाज को होता है। उन्होंने मौजूदा हालात पर तश्वीस ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारे मुल्क की अमन व सलामती पर पड़ोसी मुल्कों की बुरी नज़र हमेशा रहती है। ऐसे में हमें बहुत एहतियात से काम लेने की ज़रूरत है। किसी भी अनजान लिंक या गुरुप से जुड़ने से पहले तस्दीक़ करें। सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली हर बात हमारी ज़िम्मेदारी है।
मौलाना गोरा ने नौजवानों से ख़ास तौर पर अपील करते हुए कहा कि वो सोशल मीडिया को समाज सुधार और इल्म व अमन के पैग़ाम के लिए इस्तेमाल करें।
हमारी बातें, हमारी पोस्ट ही हमारी पहचान हैं। हमें चाहिए कि हम अपने किरदार और तहरीरों से मुल्क की अमन, सलामती और इज़्ज़त की हिफ़ाज़त करें। याद रखिए, मुल्क हम सबका है और इसकी हिफ़ाज़त हम सबकी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने आख़िर में कहा कि सोशल मीडिया एक ताक़त है, मगर अगर उसका इस्तेमाल ग़लत हाथों में चला जाए तो वही ताक़त नुक़सान का सबब बन जाती है। इसलिए हर मुसलमान और हर हिंदुस्तानी को चाहिए कि वह समझदारी, सलीक़े और ज़िम्मेदारी के साथ इसका इस्तेमाल करे।
Also Click : Delhi Blast : क्या है सात डॉक्टरों के ‘हैंडलर’ बन जाने का रहस्य? फरीदाबाद-पुलवामा-दिल्ली का साजिशी नक्शा
What's Your Reaction?









