Deoband : देशभर के उलमा से सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मदरसों का संचालन करने का आह्वान
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष व दारुल उलूम के सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी ने मदरसों संचालकों से आह्वान किया कि तालीम के साथ ही बच्चों की तरबियत पर विशे
- दारुल उलूम में हुई कुलहिंद राब्ता-ए-मदारिस इस्लामिया अरबिया की आमला की बैठक, देशभर के प्रमुख उलमा हुए शामिल
देवबंद। इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम कुलहिंद राब्ता-ए-मदारिस इस्लामिया अरबिया की आमला (वर्किंग कमेटी) की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें देशभर के मदरसों के जिम्मेदार शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने समेत कई अहम निर्णय लिए गए। साथ ही सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मदरसों का संचालन करने का आह्वान किया।
4बुधवार को दारुल उलूम के मेहमानखाने में दो चरणों में संपन्न हुए बैठक में मदरसों के संचालन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही इनके संचालन में पेश आ रही दुश्वारियों के निस्तारण के लिए जिम्मेदारों को सभी कानूनी प्रक्रिया को पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए। राब्ता-ए-मदारिस के अध्यक्ष व दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में दीनी मदारिसों के खिलाफ तरह तरह की साजिशें रची जा रही हैं। इसलिए जरुरी है कि कानूनी जानकारों से मशविरा कर सभी कमियों को दूर किया जाए। उन्होंने मदरसा संचालकों से मदरसों की इमारतों के नक्शे पास कराने, सालाना ऑडिट कराए जाने समेत सभी कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मदरसों का संचालन करने का आह्वान किया।
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष व दारुल उलूम के सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी ने मदरसों संचालकों से आह्वान किया कि तालीम के साथ ही बच्चों की तरबियत पर विशेष ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है। ऑल आसाम तालीम तरक्की बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मुश्ताक अहमद अनफर ने मदरसों में तालीम हासिल कर रहे छात्रों को कुरआन और हदीस की रोशनी में जिंदगी गुजारने पर जोर दिया। मुफ्ती राशिद, मौलाना अशहद रशीदी, मौलाना नेमातुल्लाह आजमी, मौलाना मंजूर आलम, मुफ्ती इकबाल कानपुरी और मुफ्ती अशफाक सरायमीर ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक का आगाज कारी आफताब की तिलावत-ए-कलाम पाक से हुआ। संचालन मौलाना शौकत अली ने किया। इसमें मौलाना मोहम्मद अहमद खां भोपाली, मौलाना इकबाल तमिलनाडू, मौलाना अब्दुल करीम आंध्र प्रदेश, हाफिज अब्दुल कुद्दूस, मौलाना जुबैर, मौलाना मुमताज अहमद कासमी समेत देशभर से प्रमुख उलमा शामिल हुए।
Also Click : Delhi Blast : क्या है सात डॉक्टरों के ‘हैंडलर’ बन जाने का रहस्य? फरीदाबाद-पुलवामा-दिल्ली का साजिशी नक्शा
What's Your Reaction?









