Deoband : देवबंद पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान 27 वाहनो के किये गए चालान
शनिवार को नवागतुक कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा के नेतृत्व में मंगलौर चौकी इंचार्ज एस आई अजब सिंह और टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग के दौरान संदि
देवबंद : शनिवार को नवागतुक कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा के नेतृत्व में मंगलौर चौकी इंचार्ज एस आई अजब सिंह और टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई और चालको को प्रपत्र साथ रखने और सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने की हिदायत देते हुए चालानी कार्रवाई कि गई । इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
एस आई अजब सिंह ने बताया कि देवबंद रुड़की मार्ग पर वाहन चेकिंग की गई इस दौरान वाहनों में संदिग्ध वस्तु की जांच करते हुए वाहन चालकों को प्रपत्र साथ रखना सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने की सख्त हिदायत देते हुए 27 चालानी कार्रवाई गई चैकिग करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गोविंद शरण, उपनिरीक्षक इन्द्रजीत यादव, कास्टेबल पवन सिरोही, कास्टेबल रविकुमार मौजूद रहे।
Also Click : Saharanpur : सहारनपुर पंजाबी बाग में फायरिंग की घटना, सीसीटीवी में तीन युवकों का हमला कैद
What's Your Reaction?









