Deoband : आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत
मंगलवार दोपहर कस्बे के ताजपुर रोड पर ईट भट्टे के निकट एक मजदूर पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम
देवबंद /नागल : मंगलवार दोपहर कस्बे के ताजपुर रोड पर ईट भट्टे के निकट एक मजदूर पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेरठ के थाना दौराला के गांव कैली कपसाड निवासी शादाब पुत्र अबरार आयु करीब 35 वर्ष मजदूरी करने के लिए अपने ही गांव के कुछ साथियों के साथ पिकअप में पुराली भरने के लिए थाना नागल क्षेत्र के ताजपुर रोड पर ईट भट्टे के पास एक व्यक्ति के खेत में पुराली भरने के लिए आया था।
समय करीब दोपहर 3:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से वह इसकी चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके साथी उसे अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Also Click : Hardoi : शिक्षकों ने ज्ञापन देकर माँगा न्याय, शिक्षक पात्रता परीक्षा का विरोध
What's Your Reaction?