Deoband News: द दून वैली पब्लिक स्कूल में ‘फिटनेस फ्रैन्जी’ (खेल महाकुंभ) कार्यक्रम का आयोजन। 

Feb 18, 2025 - 15:28
 0  27
Deoband News: द दून वैली पब्लिक स्कूल में ‘फिटनेस फ्रैन्जी’ (खेल महाकुंभ) कार्यक्रम का आयोजन। 

Deoband News: द दून वैली पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्नों का वार्षिक क्रीडोत्सव ‘फिटनेस फ्रैन्जी’ (खेल महाकुंभ) का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारम्भ देवबंद के एस.एच.ओ.बीनू सिंह, स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर सुमन सिंघल, स्कूल के डायरेक्टर अनुराग सिंघल, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ,क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा व उप-प्रधानाचार्यो तनुज कपिल व हरदीप सिंह के साथ विंग इन्चार्ज रेखा वाधवा व हरजीत कोर और अन्य सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया स्कूल के संस्थापक हर्ष सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

इस अवसर पर स्कूल की परंपराओं के अनुसार अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर और स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। नन्हे-मुन्नों ने क्रीड़ा उद्यान में मशाल प्रज्ज्वलन के उपरान्त अनुशासन के साथ मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न खेलों तथा महाकुम्भ 2025 पर आधारित झांकियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से यू.के.जी. तक के बच्चों ने शत प्रतिशत भागीदारी दिखाई। यू.के.जी. के बच्चों द्वारा प्रस्तुत जंगल थीम पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्ले ग्रुप के बच्चों ने रेनबो रेस व बटरफ्लाई रेस में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

नर्सरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ट्वीटी रेस, मिकी-मिनी रेस, पिकाचू रेस, स्पंज  रेस जैसी मजेदार गतिविधियों ने सभी को उत्साहित किया। एल.के.जी. के बच्चों ने पीकॉक रेस, कंगारू रेस, पेंग्विन रेस और एलीफेंट रेस में भाग लेकर अभिभावकों से तालियां बटोरीं। अभिभावकों और ग्रेंड-पेरेन्टस के लिए भी मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमे उन्होंने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में यू.के.जी. के बच्चों ने विभिन्न खेलों, जैसे भारतीय आदर्श खिलाड़ियों की रेस, साइकिल रेस, इमोजी रेस, फ्लैग रेस और सोलर सिस्टम रेस,से राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित किया।

Also Read- योगी सरकार के टीबी अभियान के 69 दिन में 89,967 टीबी मरीज चिन्हित, 74 प्रतिशत उच्च जोखिम वाले लोग हुए कवर ।

कार्यक्रम के दौरान सभी विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और बच्चों के समग्र विकास की दिशा में स्कूल की कार्यशैली के बारे में बताया। स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने बच्चों के संस्कार और शारीरिक व मानसिक विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन मान्या, वृन्दा व रिद्धी ने शानदार तरीके से किया। सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों ने इस विशेष आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।