Deoband News: रेलवे ओवरब्रिज से कूदकर खुदकुशी का प्रयास, करंट से झुलसा मजदूर

दोपहर के समय नरेश रेलवे स्टेशन पहुंचा और खुदकुशी के इरादे से स्टेशन पर बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया। वहां लगी लोहे की जाली पार कर उसने जैसे ही कूदने का प्रयास किया, तभी वह विद्युत लाइन...

May 12, 2025 - 22:49
 0  39
Deoband News: रेलवे ओवरब्रिज से कूदकर खुदकुशी का प्रयास, करंट से झुलसा मजदूर

By INA News Deoband.

देवबंद: स्टेशन पर एक मजदूर ने रेलवे के ओवरब्रिज से कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया। इसमें वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। रेलवे पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद प्रतापगढ़ के सिंहवी गांव निवासी नरेश कुमार (45) क्षेत्र में रहकर मजदूरी करता है।

सोमवार को दोपहर के समय नरेश रेलवे स्टेशन पहुंचा और खुदकुशी के इरादे से स्टेशन पर बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया। वहां लगी लोहे की जाली पार कर उसने जैसे ही कूदने का प्रयास किया, तभी वह विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गया।

Also Click: Deoband News: दारुल उलूम में हुई मजलिस-ए-आमला की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

इससे स्टेशन पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान वहां मौजूद रेलवे पुलिस ने बामुश्किल नरेश को नीचे उतारा और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस पूछताछ में नरेश ने बताया कि वह घरेलू कलह से परेशान होकर खुदकुशी करना चाहता था। वहीं, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति सुबह से प्लेटफार्म पर इधर उधर टलह रहा था। बाद में ओवरब्रिज पर चढ़ा और करंट की चपेट में आकर झुलस गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow