Sitapur : प्रधानमंत्री ने लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन का किया शुभारंभ, सीतापुर में राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, यात्रियों को नियमित सेवा के लिए करना होगा इंतज़ार
नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से प्रातः 5 बजे रवाना होकर सीतापुर, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की होते हुए दोपहर 12:45 बजे सहारनपु
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS Sitapur
सीतापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीतापुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हालांकि फिलहाल यह ट्रेन ट्रायल रन के रूप में संचालित की जा रही है, नियमित यात्री सेवा कुछ दिनों बाद शुरू होगी।
नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से प्रातः 5 बजे रवाना होकर सीतापुर, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की होते हुए दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा दोपहर 3 बजे सहारनपुर से शुरू होकर रात 11 बजे लखनऊ पहुँचेगी। सोमवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।
सीतापुर के लिए यह ट्रेन बड़ी सौगात मानी जा रही है। अब जिले के यात्रियों को लखनऊ से सहारनपुर, हरिद्वार, और उत्तराखंड मार्ग पर तीव्रगामी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे व्यावसायिक यात्रियों, छात्रों व पर्यटकों को सुविधा होगी।
राज्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में रेल सेवाओं का आधुनिकीकरण तेजी से हो रहा है। वंदे भारत ट्रेनें आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक हैं।” रेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी ट्रेन का परीक्षण व सुरक्षा निरीक्षण कार्य जारी है। यात्री सेवा शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। टिकट दरें और सीट आरक्षण की प्रक्रिया रेलवे द्वारा जल्द घोषित की जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने भी स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन का स्वागत किया और प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?









