Sitapur : पन्द्रह लाख रुपए की शराब सहित शराब तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तगण के पास किसी भी प्रकार का कोई शरा
चंडीगढ़ राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य 128 पेटियों में 4,968 बोतल अंग्रेजी शराब व 34 अदद नकली QR कोड बरामद
संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
सीतापुर : नकली शराब की तस्करी रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोंसले के नेतृत्व में एसओजी, थाना कोतवाली नगर तथा आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिसटीम द्वारा चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर की ओर से आ रही दो चार पहिया गाड़ियों (TATA INTRA , BALENO) में सवार चार अभियुक्त संदीप पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बराही थाना लाइन पार जनपद झज्जर हरियाणा उम्र करीब 38 वर्ष ,अमित पुत्र राजवीर निवासी हरजोटली जट थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड उम्र करीब 32 वर्ष एवं साहिल पुत्र कमल निवासी भगत पुरा थाना सिविल जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 27 वर्ष , अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी राम नगर कालोनी थाना कोतवाली नगर सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 28 वर्ष को शाहजहाँपुर लखनऊ मार्ग निकट बिजौरा पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनसे मौके पर 128 पेटियों में 4,968 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य तथा 34 अदद नकली क्यू आर कोड व चार मोबाइल बरामद हुए।
बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तगण के पास किसी भी प्रकार का कोई शराब बिक्री का लाइसेन्स नहीं पाया गया। अभियुक्तों से पूछताछ में जानकारी हुई कि इन लोगो द्वारा चंडीगढ़ राज्य से मदिरा तस्करी कर नकली क्यू आर कोड छापकर छलपूर्वक अवैध धनार्जन के प्रयोजन से मदिरा की बोतलों पर चस्पा कर बिहार राज्य को तस्करी कर विभिन्न क्षेत्रो में बिक्री कर अनुचित धनार्जन किया जाता है। अभियुक्तों के विरुद्धआबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कर्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?