Sitapur : पुलिस ने अवैध पटाखा भण्डारण में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार।

जिनके कब्जे से एक लाख पचास हजार रुपये कीमती करीब 1.60 क्विंटल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ है। बरामदगी के संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा 372/2025

Oct 13, 2025 - 22:21
 0  29
Sitapur : पुलिस ने अवैध पटाखा भण्डारण में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार।
Sitapur : पुलिस ने अवैध पटाखा भण्डारण में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार।

2.5 लाख रुपये कीमती करीब 2.6 क्विंटल अवैध विस्फोटक सामाग्री बरामद

खैराबाद- सीतापुर : खैराबाद पुलिस टीम ने दीपावली त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए एवं एसपी के निर्देशानुसार क्षेत्र में निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में रविवार को अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखा भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए कस्बे के बिसवां रोड पुरानी बाजार से लल्लू राम पुत्र हंस लाल मोहल्ला पनवाडिया निवासी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक लाख रुपये कीमती लगभग एक क्विंटल विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ तथा मो रौजा दरवाजा से इफ्तिकार हुसैन पुत्र अरार हुसैन मो हटौरा निवासी को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से एक लाख पचास हजार रुपये कीमती करीब 1.60 क्विंटल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ है। बरामदगी के संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा 372/2025 धारा 5/9 b(2) विस्फोटक अधिनियम व मुकदमा 373/2025 धारा 5/9 b(2) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में महिला दरोगा आकांक्षा यादव , दरोगा अवधेश कुमार यादव, सिपाही मोनू बालियान, विकास कुमार, पीयूष सिंह, कर्मवीर सिंह मौजूद थे। एसओ अनिल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलता रहेगा।

Also Click : Hardoi : हरदोई में एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना अतरौली और बेनीगंज का अचानक निरीक्षण किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow