Sitapur : परिवहन विभाग ने ई रिक्शा के किए ई चालान, एक तरफा कार्यवाही से रिक्शा यूनियन मे नाराजगी
सेवा ई रिक्शा चालक यूनियन के महामंत्री अजीत वर्मा ने बताया कि ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही एक तरफा व अन्याय पूर्ण है ज
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
लहरपुर- सीतापुर : क्षेत्र में संचालित ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर 15 ई रिक्शा के विरुद्ध ई चालान कर ई रिक्शा को कोतवाली में कराया गया सीज। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को परिवहन विभाग के एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बिस्वां तिराहा लहरपुर गेट पर ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध जांच अभियान चलाकर 15 ई रिक्शा को कोतवाली में सीज करा दिया गया जिसके चलते ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में ई रिक्शा चालक अगल-बगल मार्गों से भाग निकले।
इस संबंध में कई ई रिक्शा चालकों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, उनके विरुद्ध परिवहन विभाग की यह कार्रवाई निजी बस मालिकों की शह पर की जा रही है। क्योंकि वह लोग चाहते हैं कि ई रिक्शा विभिन्न मार्गों पर संचालित ना हों। इस संबंध में सेवा ई रिक्शा चालक यूनियन के महामंत्री अजीत वर्मा ने बताया कि ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही एक तरफा व अन्याय पूर्ण है जबकि इस क्षेत्र में भारी संख्या में जर्जर प्राइवेट बसें और अवैध तरीके से चलने वाले ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से संचालित होते हैं जिन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, अजीत वर्मा ने कहा कि ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी से ई रिक्शा चालकों का एक शिष्टमंडल भेंट कर एक तरफा की गई कार्रवाई के विरुद्ध ज्ञापन देगा।
Also Click : Sambhal : धार्मिक ग्रंथों व आस्थाओं पर टिप्पणी करने वालों पर सख्त कानून बने - AIMIM
What's Your Reaction?