Sitapur : आगामी नवरात्रि दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर पीस कमेटी बैठक संपन्न
आगामी नवरात्रि दुर्गा पूजा व श्री रामलीला दशहरा आदि पर्वो को लेकर कोतवाली परिसर में एक पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आहूत
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
लहरपुर- सीतापुर : आगामी नवरात्रि दुर्गा पूजा व श्री रामलीला दशहरा आदि पर्वो को लेकर कोतवाली परिसर में एक पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम ने सभी लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि त्योहार हमें प्यार व एकता का संदेश देते हैं, आप लोग क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें और सोशल मीडिया पर कोई आपत्ति जनक पोस्ट न डाले,त्यौहार को सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाएं, विधुत व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें वायर कट न रखें जिससे कोई खतरा न हो और त्योहारों को पूर्व की भाँति परंपरागत ढंग से मनायें और बिना अनुमति कोई कार्यक्रम न करें।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता ने विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजकों से जानकारी ली और कहा कि, यदि कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें पुलिस आपकी सहायता के लिए हर समय तत्पर है, उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा व श्री राम बारात के मार्गो की जानकारी ली। बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों को संपन्न करने की अपील की और कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए है। बैठक में प्रमुख रूप से वीरेंद्र पुरी, मास्टर फुरकान, सभासद मनीष शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, शिव प्रताप पांडेय (महाकाल), श्री रामलीला मेला कमेटी अध्यक्ष पप्पू टंडन, राजू तिवारी, देवेंद्र पांडेय, शिव सागर मिश्र, शिवशंकर गुप्ता, रामकुमार यादव, माया पंडिताइन किन्नर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Also Click : Sambhal : धार्मिक ग्रंथों व आस्थाओं पर टिप्पणी करने वालों पर सख्त कानून बने - AIMIM
What's Your Reaction?