Sitapur : भाजपा जिला कार्यालय पर स्नातक चुनाव संबंधी कार्यशाला आयोजित
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आगामी स्नातक चुनाव को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रिजीव मिश्रा
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आगामी स्नातक चुनाव को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रिजीव मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में सहसंयोजक स्नातक चुनाव मानस मित्रा उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा द्वारा पार्टी के पदाधिकारीयों से मतदाता सूचियां को व्यवस्थित करवाने एवं स्नातक चुनाव के मतदाता बधुओ से पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति बतायी।
साथ ही साथ चुनाव के सहसंयोजक मानस मित्रा द्वारा चुनाव के दौरान बूथवार सभी मतदाताओं से मिलकर मजबूत माहौल तैयार करने के लिए आवाहन किया उन्होंने इस कार्य में पार्टी के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को रणनीति बनाकर स्नातक मतदाताओं से मीटिंग कर चुनाव को पार्टी के पक्ष में मजबूत करने का आवाहन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि सीतापुर जिले में स्नातक चुनाव में पार्टी को भारी बढ़त मिलेगी यहां का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्य में अभी से जुड़ गया है उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से बताया कि अब तन मन धन से लगने का समय आ चुका है और अब विश्राम का समय इस चुनाव में कमल खिलाने के बाद ही होगा। कार्यशाला में मुख्य रूप से विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, स्नातक चुनाव के जिला संयोजक रोहित सिंह सहित पदाधिकारीगण मोर्चो के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रवासी स्नातक चुनाव संयोजक व पोलिंग स्टेशन प्रभारी उपस्थित रहे।
Also Click : Lucknow : लंच विद लाडली- किशोरियों को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण मंच
What's Your Reaction?









