Sitapur : देवा शरीफ में छात्रों ने की चादरपोशी, महफिल-ए-मीलाद का आयोजन
मुख्य कार्यक्रम में हाफिज नूरुद्दीन ने तकरीर दी। उन्होंने हजरत वारिस पाक के जीवन, उनकी आध्यात्मिक शिक्षाओं, इंसानियत, मोहब्बत और सूफी परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वारिस
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
महोली, सीतापुर। विकास खंड महोली के मस्जिद बाजार स्थित अल्जामिअतुल बरकातिया संस्थान के छात्र देवा शरीफ (बाराबंकी) स्थित सूफी संत हजरत वारिस पाक की दरगाह पर पहुंचे। बच्चों ने पूरी अकीदत के साथ चादर पेश की, फातिहा पढ़ी और देश-समाज की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ मांगी। दरगाह परिसर में महफिल-ए-मीलाद का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से हुई। इसके बाद छात्रा इकरा ने खत्म-ए-कुरान पूरा किया। रूहानी माहौल में युवा शायर सलमान सीतापुरी ने नात और मनकबत पेश कर सबका दिल जीत लिया।
मुख्य कार्यक्रम में हाफिज नूरुद्दीन ने तकरीर दी। उन्होंने हजरत वारिस पाक के जीवन, उनकी आध्यात्मिक शिक्षाओं, इंसानियत, मोहब्बत और सूफी परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वारिस पाक की तालीम आज भी समाज को अमन, भाईचारा और मानव-सेवा का पैगाम देती है। अंत में हाफिज नूरुद्दीन ने हिंदुस्तान की सलामती, अमन और आपसी सद्भाव के लिए खास दुआ कराई। श्रद्धालुओं ने बच्चों के इस आध्यात्मिक सफर और सूफी परंपरा से जोड़ने की पहल की खूब सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे आयोजन न सिर्फ धार्मिक शिक्षा देते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और देश में सौहार्द को भी मजबूत करते हैं।
Also Click : Aligarh : अलीगढ़ में महिला सिपाही हेमलता की आत्महत्या, दारोगा और सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज
What's Your Reaction?