Aligarh : अलीगढ़ में महिला सिपाही हेमलता की आत्महत्या, दारोगा और सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज
हेमलता कासगंज थाने में तैनात दारोगा संदीप कुमार और रोरावर थाने के सिपाही कुलवीर बालियान के शादी के झांसे में फंस गई थीं। दोनों ने शादी का वादा
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रोरावर थाने में तैनात 28 वर्षीय महिला सिपाही हेमलता की फांसी लगाकर आत्महत्या ने पुलिस विभाग में सनसनी फैला दी। मूल रूप से आगरा के किरावली तहसील के बैमन गांव की रहने वाली हेमलता 2016 बैच की थीं। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में किराए के मकान में अकेली रहती थीं। घटना के बाद परिवार ने हत्या का शक जताया, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या माना।
परिवार के अनुसार, हेमलता कासगंज थाने में तैनात दारोगा संदीप कुमार और रोरावर थाने के सिपाही कुलवीर बालियान के शादी के झांसे में फंस गई थीं। दोनों ने शादी का वादा किया, लेकिन धोखा देकर मानसिक प्रताड़ना दी। कुलवीर ने परिजनों को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी। इससे हेमलता टूट गईं। आत्महत्या के दिन कुलवीर उनके कमरे पर पहुंचा और शादी से इंकार कर दिया, जिससे वे और परेशान हो गईं। हेमलता ने व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट जैसा स्टेटस भी डाला था।
परिजनों ने 7 दिसंबर को बन्नादेवी थाने में दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस चैट हिस्ट्री और साक्ष्यों की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में न तो हत्या की पुष्टि हुई और न ही आत्महत्या की। अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
पिता करमवीर सिंह ने कहा कि रात को ही हेमलता से फोन पर बात हुई थी। वे बिल्कुल ठीक लग रही थीं। ऐसा कदम वे कभी नहीं उठा सकतीं। परिवार ने जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की। सहकर्मी भी उन्हें ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ बताते हैं।
Also Click : Hardoi : मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रहे 50 बेड ट्रॉमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया
What's Your Reaction?