Hathras : हाथरस में नगर पालिका कर्मचारियों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष मांगें रखी गईं। निकायों के आवंटित भवनों में रह रहे सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक देने, आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारियों
हाथरस के नगर पालिका परिषद परिसर में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का असर दिखा। स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने गेट पर बैठक की और सरकार विरोधी नारे लगाए। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र अधिशासी अधिकारी को सौंपा।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मुख्य मांगों में अकेन्द्रित सेवा नियमावली-2021 को तुरंत लागू करना, 31 दिसंबर 2001 तक कार्यरत दैनिक वेतनभोगी और संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, पदोन्नति तथा वेतन विसंगतियों का समाधान शामिल है।
सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष मांगें रखी गईं। निकायों के आवंटित भवनों में रह रहे सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक देने, आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम 25 हजार रुपये मानदेय, ईपीएफ, ईएसआई और साप्ताहिक छुट्टी की सुविधा देने की मांग की गई। महिला सफाई कर्मचारियों के लिए कार्य समय बदलने का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें गर्मियों में सुबह 7 बजे और सर्दियों में 7:30 बजे से काम शुरू करने की बात कही गई।
मांग पत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस इलाज योजना का लाभ, वर्ष 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने तथा 74वें संविधान संशोधन को प्रभावी ढंग से लागू कर विधान परिषद चुनाव में निकाय कर्मचारियों को मतदान का अधिकार देने की मांग भी शामिल है। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सोनिया सिंह, संजय कुमार शर्मा, विजय प्रकाश स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
What's Your Reaction?