Hathras News: पाजेब कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
कुछ समय से जितेंद्र की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। परिवार का आरोप है कि पत्नी जितेंद्र पर ससुराल में रहने का दबाव बना र...

By INA News Hathras.
हाथरस: कोतवाली सदर क्षेत्र में एक पाजेब कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की खबर से परिवार में भारी खलबली एवं कोहराम मच गया है।बताते हैं कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला अय्यापुर कलां निवासी करीब 28 वर्षीय युवक जितेंद्र की शादी 8 साल पहले सादाबाद के सलेमपुर रोड की एक युवती से हुई थी।
उक्त दंपति के दो बच्चे भी हैं। कुछ समय से जितेंद्र की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। परिवार का आरोप है कि पत्नी जितेंद्र पर ससुराल में रहने का दबाव बना रही थी।
बताते हैं, जितेंद्र रविवार को अपनी ससुराल गया था। उसके बाद वह लौट कर वापस नहीं आया। वह चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनीगढ़ी के पास घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे पहले सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
वहां उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए।मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने जितेंद्र की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
What's Your Reaction?






