Prayagraj : महाकुंभ में पूर्व आईजी को सिपाही ने रोका, कहा- सिस्टम फॉलो करें, कोई प्रोटोकॉल नहीं

बैरिकेडिंग पर ड्यूटी कर रहे सिपाही ने उनकी गाड़ी रोक दी और कहा कि यहां कोई प्रोटोकॉल नहीं चलता, सिस्टम को फॉलो करना होगा। कवींद्र प्रताप सिंह ने खुद को पूर्व आईजी

Jan 20, 2026 - 00:51
 0  14
Prayagraj : महाकुंभ में पूर्व आईजी को सिपाही ने रोका, कहा- सिस्टम फॉलो करें, कोई प्रोटोकॉल नहीं
Prayagraj : महाकुंभ में पूर्व आईजी को सिपाही ने रोका, कहा- सिस्टम फॉलो करें, कोई प्रोटोकॉल नहीं

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर सख्त बैरिकेडिंग और वाहन जांच चल रही थी। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत अध्यक्ष और पूर्व आईजी कवींद्र प्रताप सिंह अपनी इनोवा कार से विहिप के शिविर जा रहे थे।

बैरिकेडिंग पर ड्यूटी कर रहे सिपाही ने उनकी गाड़ी रोक दी और कहा कि यहां कोई प्रोटोकॉल नहीं चलता, सिस्टम को फॉलो करना होगा। कवींद्र प्रताप सिंह ने खुद को पूर्व आईजी बताते हुए कहा कि 2019 का कुंभ मेला भी मैंने ही संभाला था और प्रयागराज में लंबे समय तक एसपी, एसएसपी और आईजी रह चुका हूं।

सिपाही अपनी बात पर अड़ा रहा और सिस्टम समझाने लगा। बाद में मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आए, उन्होंने पूर्व आईजी को पहचाना तो बैरिकेडिंग हटवाई और सैल्यूट करके जाने दिया। यह घटना पुलिस की सख्त ड्यूटी और नियमों के सामने सभी के बराबर होने की मिसाल बन गई।

Also Click : Hathras : हाथरस में चमत्कारी श्री गणेश मंदिर का 24वां स्थापना दिवस भक्ति और उत्साह से मनाया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow