Hathras : हाथरस में चमत्कारी श्री गणेश मंदिर का 24वां स्थापना दिवस भक्ति और उत्साह से मनाया

सुबह गणेश महाराज का महाभिषेक किया गया और शाम को फूलों से सजे बंगले में विराजमान गणेशजी की 101 दीपों से महाआरती मुख्य अतिथि ने उतारी। मंदिर को सुंदर लाइ

Jan 19, 2026 - 23:17
 0  6
Hathras : हाथरस में चमत्कारी श्री गणेश मंदिर का 24वां स्थापना दिवस भक्ति और उत्साह से मनाया
101 दीपों से गणेश भगवान की आरती उतारते सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर

हाथरस के होली गली स्थित चमत्कारी श्री गणेश मंदिर का 24वां स्थापना दिवस श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के तहत बड़े उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया। फूलों से सजे भव्य बंगले में विराजमान भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर 101 दीपों से भगवान की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख और सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर रहे। आयोजन समिति ने उनका फूलमाला पहनाकर और श्री गणेश की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।

सुबह गणेश महाराज का महाभिषेक किया गया और शाम को फूलों से सजे बंगले में विराजमान गणेशजी की 101 दीपों से महाआरती मुख्य अतिथि ने उतारी। मंदिर को सुंदर लाइटों से सजाया गया था। 'जय गणेश' और 'गणपति बप्पा मोरया' के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनीष कूलवाल महामंत्री श्याम वर्मा कोषाध्यक्ष संजू भगत उपाध्यक्ष प्रशांत वर्मा लोकेश वर्मा अनिल वर्मा दिवाकर वर्मा कपिल अग्रवाल राहुल कूलवाल रवि वर्मा राजेश पूर्व सभासद भगवान वर्मा हरिमोहन वर्मा हिमांशु पालीवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Also Click : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत- इंदौर में 41 रनों से भारत को हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, डैरेल मिचेल की 137 रनों की तूफानी पारी निर्णायक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow