Hathras : रामलला प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर हाथरस में एक दिवसीय रामोत्सव
सायंकाल में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जय श्री राम और जय हनुमान के जयघोषों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा। मंदिर के पु
हाथरस। श्रीधाम अयोध्या में रामलला के नव्य और भव्य मंदिर में विराजमान होने की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर हरिगढ़ रोड स्थित ब्रजद्वार देहरी के प्राचीन हनुमानजी महाराज नवग्रह मंदिर में एक दिवसीय रामोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर को सुंदर ढंग से सजाया गया। प्रातःकाल से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए। आरती के बाद हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। इसके बाद पंडित ललित उपाध्याय ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत हवन-यज्ञ कराया। इस यज्ञ में पूर्व सभासद नारायण लाल, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर और शेखर सिंह परमार अपनी पत्नियों के साथ मुख्य यजमान रहे।
सायंकाल में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जय श्री राम और जय हनुमान के जयघोषों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा। मंदिर के पुजारी दिनेश गुरु के साथ भक्तों ने महाआरती की। बाद में देर रात तक प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में वैभव पंडित, कान्हा, अमन कुमार, अंकित, हर्षबर्धन, वीरेंद्र माहौर, भगवान वर्मा और हरप्रसाद माहौर सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।
इस मौके पर आरएसएस के नगर संघचालक पीपी सिंह, जिला गौ सेवा प्रमुख देवेंद्र तोमर, जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी, सह नगर कार्यवाह टिंकू राना, नगर प्रचार प्रमुख सक्षम पाठक, समाजसेवी ऊषा देवी, पूर्व सभासद अंजली शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सोनम तोमर, अनिल कुमार और मनीष कूलवाल समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
Also Click : CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव- 3 मार्च की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
What's Your Reaction?