Hathras : मंडी समिति में बाजरा खरीद केंद्र का निरीक्षण, गुणवत्ता और टोकन व्यवस्था सुधारने के निर्देश
इस पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को रोजाना क्रम से टोकन दिए जाएं। खरीद सिर्फ टोकन के आधार पर हो और इसकी एंट्री
हाथरस। मंडी समिति परिसर में स्थित खाद्य एवं रसद विभाग की विपणन शाखा द्वारा संचालित बाजरा खरीद केंद्र का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाजरा की गुणवत्ता जांच की और टोकन व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की। किसानों ने बताया कि खरीद में देरी हो रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियां कई दिनों तक खड़ी रहती हैं। कुछ किसानों को 7-8 दिन पहले टोकन मिला था, लेकिन तौल अभी तक नहीं हुई।
इस पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को रोजाना क्रम से टोकन दिए जाएं। खरीद सिर्फ टोकन के आधार पर हो और इसकी एंट्री पंजिका में जरूर की जाए। ट्रॉलियों में रखे बाजरे, तौल हो रहे बाजरे और बोरियों में भरे बाजरे की जांच में गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और बोरों को सील करने, उप जिलाधिकारी सदर को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा विपणन निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
उन्होंने केंद्र पर बोरों की उपलब्धता, बाजरे की आवक, भुगतान प्रक्रिया और किसानों को मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और शीत लहर में अलाव की कमी पर तुरंत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तौल में देरी को देखते हुए अतिरिक्त श्रमिक और कर्मचारी तैनात करने को कहा ताकि किसानों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि मंडी में बिचौलियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। खरीद प्रक्रिया पारदर्शी और आसान बनाई जाए। अधिकारियों को रोजाना समीक्षा कर शिकायतों का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Also Click : CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में बड़ा बदलाव- 3 मार्च की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
What's Your Reaction?