Sitapur : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह की बैठक, सभी विभागों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन के दिशानिर्देशों का पूरा पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। आयोजनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हों। कृषि, उ
सीतापुर के जिलाधिकारी राजा गणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह की बैठक हुई। बैठक में 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच होने वाले आयोजनों पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन के दिशानिर्देशों का पूरा पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। आयोजनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हों। कृषि, उद्योग, उद्यान, बैंक, पंचायती राज जैसे विभागों के अधिकारियों को स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार करने को कहा गया। कार्यक्रमों में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और पुरस्कार वितरण के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सभी कार्यक्रम समय पर आयोजित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?