Sant Kabir Nagar : संत कबीर नगर में पुलिस मुठभेड़- दो गो-तस्कर घायल, 100 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद
घायलों की पहचान इखलाख (50 वर्ष), पुत्र झिनक, निवासी कथकपुरवा, थाना रुधौली, जिला बस्ती और अलाउद्दीन उर्फ कोयल (28 वर्ष), पुत्र वकील, निवासी रक्साकला, थाना दुधा
संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के रक्साकला गांव के पास सुबह करीब 4:30 बजे गो-तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। इसमें दो तस्कर घायल हो गए, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायलों की पहचान इखलाख (50 वर्ष), पुत्र झिनक, निवासी कथकपुरवा, थाना रुधौली, जिला बस्ती और अलाउद्दीन उर्फ कोयल (28 वर्ष), पुत्र वकील, निवासी रक्साकला, थाना दुधारा, जिला संत कबीर नगर के रूप में हुई। दोनों के दाहिने पैर में गोली लगी। उन्हें पहले सेमरियावां अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों का इलाज चल रहा है और हालत स्थिर है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। मौके से दो अवैध .315 बोर तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे, दो नाजायज चाकू, करीब 100 किलो प्रतिबंधित मांस, मांस काटने का ठीहा, दो दांव, तराजू-बाट और रस्सी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि सूचना पर टीम पहुंची थी। तस्कर बगीचे में प्रतिबंधित मांस काट रहे थे। फरार तीन तस्करों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
What's Your Reaction?