Bajpur : कनोरी ग्राम में चार एकड़ भूमि पर कब्जा हटाने की पीड़िता ने की मांग

पीड़िता ने एटीएम चेक बुक पर हस्ताक्षर करा लिए गए और पैसे उनके रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। इसी इकरारनामे के आधार पर कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया औ

Jan 19, 2026 - 21:26
 0  7
Bajpur : कनोरी ग्राम में चार एकड़ भूमि पर कब्जा हटाने की पीड़िता ने की मांग
Bajpur : कनोरी ग्राम में चार एकड़ भूमि पर कब्जा हटाने की पीड़िता ने की मांग

ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन

बाजपुर। ग्राम कनोरी में चार एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर पीड़िता इंद्रजीत कौर ने एसडीएम डॉ अमृता शर्मा से मुलाकात की। पीड़िता ने बताया कि बलकार सिंह, करमजीत सिंह, जसविंदर सिंह उर्फ जग्गू और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे सहित अन्य लोगों ने कनाडा भेजने का लालच देकर फर्जी तरीके से ठेका एग्रीमेंट कराया। फर्जी इकरारनामा बनवाकर भूमि की कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपये बताई और एक करोड़ 40 लाख रुपये चेक से देने का लिखा। पीड़िता ने एटीएम चेक बुक पर हस्ताक्षर करा लिए गए और पैसे उनके रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। इसी इकरारनामे के आधार पर कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया और एक पक्षीय फैसला भी हो गया।

पीड़िता ने कहा कि इस मामले में 11 लोग शामिल हैं। इन लोगों ने कनोरी में चार एकड़ और शेखूपुरा हसनपुर में 21 एकड़ सहित कुल 25 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। भूमि पर गेहूं की फसल लगी है। पीड़िता ने मांग की कि फसल को पानी देने की अनुमति दी जाए और भूमि उनके नाम ट्रांसफर की जाए। पीड़िता ने बताया कि ये लोग बदमाश हैं और उनसे जान का खतरा है। एसडीएम अमृता शर्मा ने आश्वासन दिया कि राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग और पुलिस की टीम से निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

Also Click : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत- इंदौर में 41 रनों से भारत को हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, डैरेल मिचेल की 137 रनों की तूफानी पारी निर्णायक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow