हरदोई दु:खद समाचार: वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह का आकस्मिक निधन पत्रकारिता एवं शिक्षा क्षेत्र में गहरा शोक ।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लखनऊ मंडल अध्यक्ष एवं अनुभवी पत्रकार अखिलेश सिंह का शुक्रवार तड़के अचानक निधन हो गया। वे पिछले कुछ

Jan 20, 2026 - 12:17
 0  115
हरदोई दु:खद समाचार: वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह का आकस्मिक निधन पत्रकारिता एवं शिक्षा क्षेत्र में गहरा शोक ।
वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह का आकस्मिक निधन पत्रकारिता एवं शिक्षा क्षेत्र में गहरा शोक ।

हरदोई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लखनऊ मंडल अध्यक्ष एवं अनुभवी पत्रकार अखिलेश सिंह का शुक्रवार तड़के अचानक निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। सुबह करीब 4 बजे उनकी हालत अचानक बिगड़ने पर उन्हें हरदोई के बाला जी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस में ही अस्पताल परिसर में उनका देहांत हो गया। इस दुखद घटना की खबर फैलते ही पत्रकारिता, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।  

स्व. अखिलेश सिंह डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक थे और वर्तमान में टाइम्स ऑफ जनसत्ता दैनिक के संपादक के पद पर कार्यरत थे। लंबे समय तक पत्रकारिता में सक्रिय रहते हुए उन्होंने निडर, निष्पक्ष और मूल्यपरक लेखन की मिसाल पेश की। युवा पत्रकारों को हमेशा ईमानदार और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित करते रहे। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान सराहनीय रहा।  

वे अत्यंत विनम्र, सरल और धार्मिक प्रकृति के व्यक्ति थे तथा सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाते थे। उनके जाने से पत्रकारिता जगत को बड़ी क्षति पहुंची है। वे अपने पीछे शोकाकुल परिवार छोड़ गए हैं।  

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता, उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह, वरिष्ठ महासचिव डॉ. कृष्ण गोपाल गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष अतुल कपूर, आईएनए न्यूज़ एजेंसी की एडिटर इन चीफ विजय लक्ष्मी सिंह सहित कई अन्य पत्रकारों, शिक्षाविदों और शुभचिंतकों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।