Hardoi News: मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में गिरफ्तार
सोमवार को रामरतन पुत्र छोटेलाल निवासी कस्बा व थाना हरपालपुर जिला हरदोई ने तहरीर देते हुए बताया था कि उसी कस्बे के रामजीवन पुत्र नरेश व दो अन्य व्यक्तियों ने मिलकर ...

By INA News Hardoi.
हरदोई: हरपालपुर पुलिस ने मारपीट की घटना के बाद उपचार के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त मृतक की बहन का नाती है।
Also Read: Hardoi News: सभापति ने DM की सराहना की, दैवीय आपदा से जुड़े मामलों में कार्रवाई तेज करने के निर्देश
सोमवार को रामरतन पुत्र छोटेलाल निवासी कस्बा व थाना हरपालपुर जिला हरदोई ने तहरीर देते हुए बताया था कि उसी कस्बे के रामजीवन पुत्र नरेश व दो अन्य व्यक्तियों ने मिलकर उसके भाई नत्थू के साथ गाली-गलौज व मारपीट की थी।
जिसमें वह घायल हो गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी रामजीवन को गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?






