Bajpur: ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ वीडीओ को सौंपा ज्ञापन।
ग्राम पंचायतो में गतिमान विकास कार्यों में अनावश्यक रूप से सामाजिक तत्वों द्वारा रंजिस को लेकर विकास कार्यों में बाधा डालने को लेकर
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
बाजपुर। ग्राम पंचायतो में गतिमान विकास कार्यों में अनावश्यक रूप से सामाजिक तत्वों द्वारा रंजिस को लेकर विकास कार्यों में बाधा डालने को लेकर आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मंदिप सिंह नरवाल के नेतृत्व में विकास खंड अधिकारी शेखर जोशी एवं कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की।ग्राम गुमसानी की ग्राम प्रधान सना ने कहा मेरी ग्राम सभा विकास कार्य मनरेगा द्वारा चल रहे हैं जिस पर जमील अहमद,खालिद,नासिर नकाब लगाकर पिस्टल से लहराते हुए कार्यों में बाधा डाल रहे हैं मजदूरों को धमका रहैं है उन्होंने एसएससी मणिकांत मिश्रा से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष मनदीप सिंह नरवाल ने कहा ने ग्राम पंचायतो में गतिमान विकास कार्यों में असमाजिक तत्वो रंजीस रखते हुए विकास कार्यों में वाधा डाली जा रही है।
जो कि मजदूरों एवं ग्राम प्रधानो एवं ग्रामवासियो के हितो, आवश्यकताओं एवं आवश्यक महत्वपूर्ण विकास कार्यों किए जा रहे जिसमें बाधा डालते हुए असमाजिक तत्वो हाए ग्राम प्रधानो को धमकाया जा रहा है जो कि निंदनीय है।जिसका ग्राम प्रधान संघठन विरोध करता है। यदि ऐसी घटनाओं को नहीं रोका गया तो ग्राम प्रधान पूर्ण रूप से विकास कार्यी को रोक देंगे और अनिश्चित कालीन आन्दोलन करेंगे। जैसे ग्राम पंचायत गुमसानी में हो रहे अवरोध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। वही विकासखंड अधिकारी शेखर जोशी ने कहा है विकास कार्यों में किसी भी तरह की अनियमिताएं हो रही हैं तो ग्राम पंचायत खुली बैठक में अपनी आपत्ति दर्ज करे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि ग्राम गुमसानी के मनरेगा के विकास कार्यों में कुछ अनियमिताएं हुई हैं शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों को शिकायत की है एनएमएस में अपलोड की गई है उसमें गलतियां हुई है ऐसी गलती दोबारा ना हो सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध है एनएमएस की गलतियों को देखते हुए सारे भुगतान को शून्य कर भुगतान रोक दिया गया है।इस मौके पर ग्राम प्रधान अराज सिंह सिद्धू,संदीप सागर,विराट शर्मा,भारतीय सैनी,इरम जहां, लियाकत अली,लीलाधर सैनी, प्रमोद कुमार,अंजलि रानी,रईस आदि थे।
What's Your Reaction?