Bajpur : रॉयल गार्डन मैरिज पैलेस में रिसेप्शन पार्टी के बाद होटल मालिक के पुत्र को शराब के नशे में पीटा, जान से मारने की धमकी
पार्टी समाप्त होने के बाद आरोपी शराब के नशे में थे। उन्होंने अरुण खुल्लर और रामनिवास पर हमला किया। बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों को भी नहीं बख्शा। आरोपियों में
ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
उत्तराखंड के बाजपुर में रॉयल गार्डन मैरिज पैलेस में एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान मारपीट की घटना हुई। व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर के पुत्र अरुण खुल्लर और रात्रि गार्ड रामनिवास को शराब पीने के बाद कुछ लोगों ने बिना वजह गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जमकर पीटा।
पार्टी समाप्त होने के बाद आरोपी शराब के नशे में थे। उन्होंने अरुण खुल्लर और रामनिवास पर हमला किया। बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों को भी नहीं बख्शा। आरोपियों में सुखदेव सिंह के दोनों पुत्र (आर्सल और पार्सल, स्वार थाना, रामपुर जिला उत्तर प्रदेश), अमृतपाल सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह, गोरीसंघा, गुरविंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह (बन्नाखेडा, बाजपुर), रंजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह (रैंहटा, बाजपुर) और अन्य 7-8 लोग शामिल थे। इनमें से एक के पास पिस्टल या रिवॉल्वर भी था।
हमलावरों ने अरुण खुल्लर को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पीड़ित गणेश राय खुल्लर ने कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
What's Your Reaction?