Uttrakhand : किसानों एवं राइस मिलरो स्वामियों में 126 धान खरीदने पर बनी सहमति
126 धान में रिकवरी कम होने के कारण राइस मिलर स्वामीओ द्वारा धान लेने से इनकार किया था।भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने बताया राइस मिलर
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। राइस मिलर द्वारा किसानों का धान 126 खरीदने से इनकार करने पर आक्रोशित किसानों ने भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में आरएफसी कुमाऊं प्रभारी लता मिश्रा का घेराव कर निस्तारण करने की मांग की जिस पर एक घंटा लगभग बैठक चलने के बाद किसानों एवं राइस मिलरो की सहमति बनी प्रति कुंतल पर 4 किलो धान कटौती करने पर बनी। सरकार द्वारा 131 धान पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया था तथा 126 को लगाने पर बना कर दिया गया था।
126 धान में रिकवरी कम होने के कारण राइस मिलर स्वामीओ द्वारा धान लेने से इनकार किया था।भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने बताया राइस मिलर द्वारा किसानों का 126 धान खरीदने से मना करने पर किसानों एवं राइस मिलरो का विवाद बड़ा। जिस पर आरएफसी कुमाऊं प्रभारी लता मिश्रा को बुलाया गया। राइस मिलरो की तरफ से उत्तराखंड राइस मिलर संगठन के उपाध्यक्ष रमेश गर्ग के पिता सत्यवान गर्ग को बुलाकर वार्ता की गई जिसमें सभी राइस मिलर मौजूद थे।
जिसमें सब की सहमति से तय हुआ 126 धान के प्रति कुंतल पर 4 किलो की कटौती की जाएगी तथा मॉस्चर नियम अनुसार काटा जाएगा एक सप्ताह से लेकर 15 दिनो तक राइस मिलर धान का भुगतान करेंगे।भाकियू उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर वरिष्ठ किसान नेता प्रताप सिंह संधू ने कहा राइस मिलर स्वामियों के साथ किसानो की सहमति बन गई है सभी किसान 126 धान नियम अनुसार सभी राइस मिलर पर तुलवा सकते हैं। आरएफसी प्रभारी लता मिश्रा ने कुछ भी कहने से इनकार किया। इस मौके पर एसएमआई नलिनी सचिव कैलाश चंद शर्मा गगन सरना,प्रिंस ढिल्लों,विक्रम सिंह,राजेंद्र सिंह गिल,विपिन गर्ग, संध्या आदि मौजूद थे।
Also Click : Lucknow : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित
What's Your Reaction?









