Sitapur : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील मिश्रिख इकाई की तीसरी बैठक संपन्न

बैठक में जिलाध्यक्ष ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की और तहसील इकाई मिश्रिख की कार्यकारिणी की समीक्षा की। उन्होंने नवंबर तक कार्यकारिणी की पूरी सूची जिला कार्या

Oct 11, 2025 - 21:37
 0  34
Sitapur : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील मिश्रिख इकाई की तीसरी बैठक संपन्न
Sitapur : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील मिश्रिख इकाई की तीसरी बैठक संपन्न

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

मिश्रिख- सीतापुर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील मिश्रिख इकाई की तीसरी बैठक मिश्रिख कस्बे के मेला मैदान में स्थित विद्यजेन्द्र गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेंद्र कुमार मिश्र, सीओ आलोक प्रसाद, चौरासी कोसी परिक्रमा मेला अध्यक्ष पहला आश्रम के महंत नारायण दास, नैमिष आश्रम के हरिहरानंद ने हिस्सा लिया। सभी अतिथियों का फूलों की माला से स्वागत किया गया।

बैठक में जिलाध्यक्ष ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की और तहसील इकाई मिश्रिख की कार्यकारिणी की समीक्षा की। उन्होंने नवंबर तक कार्यकारिणी की पूरी सूची जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही, संगठन को मजबूत करने के लिए सभी तहसील अध्यक्षों को विशेष सदस्यता अभियान चलाने और नवंबर तक सभी फॉर्म जिला कार्यालय में जमा करने को कहा।

मिश्रिख तहसील अध्यक्ष सुनील आनंद ने तहसील इकाई की कार्यकारिणी सूची जिलाध्यक्ष को सौंपी। इसमें गोंदलामऊ ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, ब्लॉक सचिव धर्मेंद्र कुमार भारती, ब्लॉक सदस्य आकाश सिंह, मिश्रिख ब्लॉक अध्यक्ष रविशंकर, ब्लॉक सदस्य श्याम कुमार मौर्य, ब्लॉक उपाध्यक्ष शुभम शुक्ला, ब्लॉक सदस्य पवन कुमार दिनकर, सदस्य नीरज कुमार मौर्य, सदस्य कौशल कुमार मौर्य और वरिष्ठ संरक्षक रजनीश मिश्रा शामिल हैं।

बैठक में जिला इकाई सीतापुर के ज्ञानेंद्र मौर्य, मनीष मौर्य, श्रवण कुमार मिश्र, विजय यादव, ऋषि मिश्रा, राजबहादुर मौर्य सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow