Sitapur : बिना नाप के चक मार्ग बनाकर लेखपाल ने घटाई किसान की जमीन
पीड़ित के पिता ग्राम पंचायत अधिकारी रहे और पीड़ित 1994 से जसरथपुर ग्राम पंचायत में रहते हैं। लगभग 70 वर्षों से यह खेत बटाईदारों और मजदूरों की मदद से कृषि कार्य के
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
मिश्रिख- सीतापुर : तहसील मिश्रिख के ग्राम जसरथपुर के निवासी पत्रकार श्रवण कुमार मिश्र ने उपजिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पैतृक कृषि भूमि ग्राम पंचायत बड़रावां के गाटा संख्या 336, रकबा 1.7730 हेक्टेयर में अरुण कुमार, श्रवण कुमार पुत्रगण रामलाल तथा कालिका प्रसाद, मदनलाल पुत्रगण आसाराम सह-खातेदार हैं।
पीड़ित के पिता ग्राम पंचायत अधिकारी रहे और पीड़ित 1994 से जसरथपुर ग्राम पंचायत में रहते हैं। लगभग 70 वर्षों से यह खेत बटाईदारों और मजदूरों की मदद से कृषि कार्य के लिए इस्तेमाल हो रहा है। पीड़ित का कहना है कि उनके खेत में चक मार्ग का कोई सवाल ही नहीं उठता। हाल ही में क्षेत्रीय लेखपाल विनीत सिंह ने बिना किसी सह-खातेदार को सूचना दिए पीड़ित के खेत में मनमाने ढंग से चक मार्ग नाप लिया। जबकि पहले से ही पीड़ित के खेत का रकबा कम हो चुका था और अब यह और कम हो गया है।
वर्तमान में खेतों में धान और गन्ने की फसल खड़ी होने से चौहद्दी से सही नाप संभव नहीं हो पा रहा। पीड़ित के खेत की उत्तर मेढ़ से सटा गाटा संख्या 336 का बंजर रकबा 0.1130 हेक्टेयर पड़ोसियों ने जोतकर अवैध रूप से अपने खेतों में मिला लिया है। इसी तरह चक मार्ग को भी लोगों ने अपने खेतों में जोत लिया होगा।
इस बंजर भूमि में उपजिलाधिकारी मिश्रिख के आदेशानुसार ग्राम पंचायत बड़रावां, परगना मछरेहटा के गाटा संख्या 451, रकबा 1.81 हेक्टेयर बंजर में से 0.30 हेक्टेयर स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए सुरक्षित किया गया था। मूल खतौनी पर आदेश दर्ज हो चुका है, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो ने इस सुरक्षित भूमि को कब्जामुक्त नहीं कराया। इससे उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण आज तक नहीं हो सका। पीड़ित ने शिकायत में बंजर भूमि और सभी सह-खातेदारों की मौजूदगी में चौहद्दी से नाप कराकर कब्जामुक्त करने की मांग की है।
Also Click : Lucknow : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित
What's Your Reaction?









