Bajpur: फड़ ठेलो वालों को स्थाई जगह उपलब्ध कारये- अनिल बाल्मीकि
अतिकृमण के नाम पर फड़ खोखा ठेला स्वामियों को खदेने को लेकर आक्रोशित होठीले वालों ने उत्तराखंड वाल्मीकि दलित सुधार संगठन
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। अतिकृमण के नाम पर फड़ खोखा ठेला स्वामियों को खदेने को लेकर आक्रोशित होठीले वालों ने उत्तराखंड वाल्मीकि दलित सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में उनके पेशकार को दिया। उत्तराखंड वाल्मीकि दलित सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि ने कहा
प्रशासन की ओर से बैरिया दौलत रोड़, मुख्य मार्ग रामराज रोड सहित अन्य मार्गों पर सड़क किनारे लगने वाले फल ठेला व अन्य खोखा स्वामियों के बिना किसी व्यवस्था के7 तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।व्यवस्यों का फल अन्य खाद्य सामग्री भी खराब हो जायेगी। उन्होंने कहा उनकी स्थाई व्यवस्था की जाए।इस मौके पर अभिषेक चंद्रा,राजेंद्र चन्द्रा, बबली सागर,पप्पू दिवाकर,अरविंद कुमार,विकास चंद्र,सफीक अहमद,7 सानू,अजीम,सुनील कुमार आदि थे।
Also Read- Uttrakhand : बादल बाज़पुरी को मिला भारत - नेपाल साहित्य गौरव सम्मान
What's Your Reaction?