Uttarakhand News: शादी का झांसा देकर बने अवैध संबंध शादी करने से किया इनकार। 

प्रेमी की शादी का पता चला तो सऊदी अरब से लड़की वापस आ गई....

Nov 24, 2024 - 16:50
 0  47
Uttarakhand News: शादी का झांसा देकर बने अवैध संबंध शादी करने से किया इनकार। 

रिपोर्टर: आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर /उधमसिंह नगर: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम की रहने वाली एक लड़की ने कोतवाली मैं तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया को 5 वर्ष पूर्व अजीम अली निवासी ग्राम मुण्डिया कलां ने शादी का झांसा देकर जबरदस्ती अवैध सम्बन्ध बनाना शुरू कर दिये।जिससे 2 माह की गर्भवती हो गयी, अजीम व उसके परिवार द्वारा जबरदस्ती दवा खिलाकर मेरा गर्भपात करा दिया। अजीम दे 2 नवंबर को दुबई सयुक्त अरब अमीरात में टूरिजम बीजा पर गयी थी।लेकिन अजोम अली ने फोन करके मुझे से कहा कि तूम भारत आजाओ मैं तुमसे शादी करूंगा। उसकी बातों में आ गयी और 19 नवंबर 2024 को दुबई से वापस भारत आ गयी।

उसने बताया 22 22 नवंबर.2024 समय लगभग रात्रि 11 बजे का हैं। उसका पता अजीम अली के घर गयी, तो वहाँ पर उसकी मां जायदा (कल्लो) पत्नी महबूब,बहन गुड़िया पत्नी शाहरूख निवासी किच्छा एवं दूसरी बहन गुलाब पत्नी फय्यूम निवासी-केलाखेडा,तीसरी बहन समरीन पुत्री महबूब निवासी मुण्डिया कलां, अजीम की भाभी आशिया पत्नी महफूज निवासी मुण्डिया कलां ने मेरे साथ मार-पीट तथा गली-गलीच की है।जिस कारण प्रार्थिनी के कई गुम चोटे आयी हैं। 

Also Read- Sambhal News: सम्भल में आज फिर सर्वे, मस्जिद के बाहर उपद्रवियों ने किया बवाल, पुलिस की टीम पर हुआ पथराव।

आपको यह अवगत कराना है कि प्रार्थिनी को अजीम अली से आशिया और अजीम की बहने गुडिया, गुलाब व समरीन मिलवाने में सहयोग करती थी, अब जब प्रार्थिनी ने अजीम के परिवार वालो से शादी की बात कही तो उपरोक्त सभी लोग जमा हो गये और कहने लगे हम अजीम की शादी तेरे से नहीं करवायेगें।तुजसे जो हो सके तू करले अजीम की शादी दूसरी जगह हो रही है। मेरी कुछ आपत्तिजनक फोटोग्राफ अजीम ने खीच रखे हैं।पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की जिस पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।